1. Love shayari
जिंदगी भी बेहाल है,
कुछ ऐसा हुआ इस साल है।।
कुछ पाने की चाहत बिलकुल भी नहीं,
बस कुछ पूछने इस दिल को सवाल हैं।।
मगर अब भूल जाने को भी दिल करता है,
न जाने कैसी मुस्किल में पड़े ये इस दिल के ख्याल हैं।।
2. Romantic shayari
लबों से कह न पाओ तो,
आंखों से तुम अपने कहना।।
मन न हो बात करने का ,
तो ऐसे ही चुप देखते रहना।।
3. Love special shayari
जिस किसी मंदिर में जाऊं,
हर खुदा से तेरी इबादत हो गई है।।
राहों में अकेले चल कर ,
तुम्हे साथ सोचने की आदत हो गई है।।