Type Here to Get Search Results !

Valentine's shayari दिल की बात शायरी , collection

0

 Valentine's shayari 

1. Love valentine's shayari

जिंदगी भी बेहाल है,
कुछ ऐसा हुआ इस साल है।।

कुछ पाने की चाहत बिलकुल भी नहीं,
बस कुछ पूछने इस दिल को सवाल हैं।।

मगर अब भूल जाने को भी दिल करता है,
न जाने कैसी मुस्किल में पड़े ये इस दिल के ख्याल हैं।।



2. Romantic valentine's shayari 

लबों से कह न पाओ तो,
आंखों से तुम अपने कहना।।
मन न हो बात करने का ,
तो ऐसे ही चुप देखते रहना।।





3. Valentine's day special shayari


जिस किसी मंदिर में जाऊं,
हर खुदा से तेरी इबादत हो गई है।।

राहों में अकेले चल कर ,
तुम्हे साथ सोचने की आदत हो गई है।।











Post a Comment

0 Comments